Crime : यहां मामूली विवाद के चलते बाल्टी से पीट पीट हुई आकाश की हत्या, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार :- मामला हरिद्वार के रुड़की का है जहां मामूली विवाद के चलते अंडे की रेहड़ी लगाने वाले आकाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की मौत की खबर मिलने के बाद पूरे शहर मे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में आईआईटी के शताब्दी द्वार के पास कुछ युवक आपस में किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहे थे। इसी दौरान आसपास के दुकानदार भी वहां पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद दुकानदारों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उक्त युवक नहीं मानें और विवाद बढ़ने लगा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग कर रहे युवकों को खदेड़ते हुए उन्हें फटकार लगाई। वहीं कुछ देर बार कुछ युवक इकट्ठा होकर फिर से आ गए और आईआईटी के शताब्दी द्वार के पास अंडे की रहेड़ी लगाने वाले युवक से मारपीट करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि युवकों ने वहां पर रखी बाल्टी से अंडे की रेहड़ी चलाने वाले आकाश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और युवक को बुरी तरह से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब की मौत हुई है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है।
एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभिषेक निवासी गांव बिंडूखड़क, थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार किया गया है व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।