हरिद्वार/ रुड़की :- रोटरी क्लब रुड़की द्वारा लगाया जाएगा निःशुल्क कृत्रिम हाथ- पैर वितरण शिविर। रोटरी क्लब रुड़की के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक अरोड़ा द्वारा बताया गया कि रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क कृत्रिम हाथ और पैर का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा जिस को रोटरी क्लब द्वारा “प्रयास” नाम दिया गया है।
रोटरी क्लब रुड़की कमेटी के चेयरमैन रोटेरियन सचिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर 2023 तक सभी के पंजीकरण कर लिए जाएंगे उसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।
सचिन गुप्ता ने यह भी बताया कि सभी जरूरत कृत्रिम हाथ पैर के जरूरतमन्दों के लिए यह कैंप बिल्कुल निशुल्क लगाया जाएगा इसमें बाहर से आने वाले जितने भी लाभार्थी होंगे उनके रहने और खाने की व्यवस्था रोटरी क्लब रुड़की द्वारा निशुल्क की जाएगी और किसी भी सेवा का कोई भी पैसा किसी से नहीं लिया जाएगा।
रोटरी क्लब रुड़की द्वारा “प्रयास” निशुल्क क्रत्रिम हाथ-पैर वितरण के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं व 30 नवंबर तक सभी के रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिए जाएंगे रजिस्ट्रेशन के लिए इन मोबाइल नम्बरों पर संपर्क कर फोटो सहित विवरण भेजें 👉 98370611927, 7310763399, 7017629217, 9412955769, 7895298039, 9898336249