कालिका मंदिर के समीप मांस मछली की दुकाने हटाई जाए : सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
देहरादून : आज भारतीय जनता पार्टी के चल रहे राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत स्टारवूड होटल त्यागी रोड पर व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने जन भावनाओं को देखते हुए पलटन बाजार में स्थित सिद्ध पीठ कालिका मंदिर के समीप मांस मछली की दुकानों को लेकर पूर्व समय से चल रही।
इस समस्या का मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि क्षेत्र वासियों का यह मंदिर श्रद्धा का केंद्र है, परंतु इसके आसपास मांस की दुकानों के कारण क्षेत्र वासियों को एवं व्यापारियों को जहां सुबह- सुबह श्रद्धा के भाव से मां के दर्शन कर अपने सभी कार्य की दिन की शुरुआत करते है। मंदिर के आसपास मांस मछली की दुकान होने कारण जो दुर्गंध आती है मन विचलित हो जाता है।
अध्यक्ष ने निवेदन किया कि सभी क्षेत्रवासियों की भावनाओं को नजर में रखते हुए कृपया इन मांस मछलियों की दुकानों को कहीं दूसरी जगह स्थापित करने की कृपा करें। निवेदन पर मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही हमारी सरकार इन भावनाओं की कदर करते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।