उत्तराखंडराजनीति

हल्द्वानी: आज जनपद भ्रमण पर CM धामी

Haldwani: CM Dhami on district tour today

हल्द्वानी @ Mukesh Kumar : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी आज 7 जुलाई (गुरूवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी प्रतीक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी गुरूवार को अपराह्न 3ः30 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 4ः35 बजे गौलापार स्टेडियम हैलीपैड आगमन कर, कार द्वारा 4ः50 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे। इसके पश्चात सायं 5 बजे से 6ः30 बजे मुख्यमंत्री मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबन्धन, कानून व्यवस्था, विकास कार्याे के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक लेंगे।

वही मुख्यमंत्री श्री धामी 7ः45 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान कर 8 बजे से 8ः45 बजे के मध्य एमबीपीजी कालेज सभागार में दैनिक अमृत विचार हल्द्वानी संस्करण के प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी एमबीपीजी कालेज से कार द्वारा प्रस्थान कर सर्किट हाउस पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, काठगोदाम में करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री धामी 8 जुलाई शुक्रवार को 9ः15 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से कार द्वारा प्रस्थान गौलापार हैलीपैड पहुचकर 9ः30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा बी.ई.जी. हैलीपैड रूड़की के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय सभी सूचनाओं सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button