उत्तराखंड

बड़ी ख़बर : अवैध अस्पताल सीज, 3 गिरफ्तार।

आशंका जताई जा रही है कि हॉस्पिटल की आड़ में अन्य कोई गतिविधियां भी संचालित हो सकती हैं

रिर्पोटर,मुकेश कुमार। लालकुआं

लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ में बिना वैध कागजातों के बड़े स्तर पर चल रहे अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने छापेमारी कर न केवल हॉस्पिटल को सील कर दिया बल्कि उसके 3 संचालकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

आशंका जताई जा रही है कि हॉस्पिटल की आड़ में अन्य कोई गतिविधियां भी संचालित हो सकती हैं इससे पहले हिंदूवादी संगठनों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उक्त हॉस्पिटल का जबरदस्त विरोध किया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से उक्त कार्रवाई की है।

बताते चले कि हल्दूचौड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट और हिंदूवादी नेता हिंमाशु जोशी के नेतृत्व में पहुचे संगठन के कार्यकर्ताओं ने हल्दूचौड़ नया बाजार में खुले आशीर्वाद हॉस्पिटल के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पूरी तरह ग्रामीण अंचल में दिल्ली एवं महानगर से आकर कुछ बाहरी तत्व मोटा पैसा खर्च कर अस्पताल की आड़ में अन्य समाज विरोधी गतिविधियां संचालित करने का कार्य कर रहे थे उक्त बाहरी तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए ग्रामीणों ने इसके संचालन का विरोध करने का निर्णय लिया, जिसके तहत ग्रामीणों ने आज हॉस्पिटल का विरोध शुरू किया है।

उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि बिना वैध कागजातों एवं बिना सत्यापन के क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए, ग्रामीणों के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्वेता भंडारी, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पांडे, चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने उक्त हॉस्पिटल में छापेमारी शुरू कर दी, जब अस्पताल संचालकों से उक्त अस्पताल को लेकर कागजात मांगे गए तो वह कोई भी प्रपत्र दिखाने में नाकाम रहे।

जबकि मौके पर भारी मात्रा में दवाइयां, भर्ती करने के लिए बेड व बड़े अस्पताल से संबंधित समस्त सामान मौजूद था।

चिकित्सकों की टीम ने चिकित्सालय से संबंधित कोई भी रजिस्ट्रेशन या प्रपत्र न होने के कारण क्लीनिक को बंद कर उसे सीज कर दिया, तथा 10 हजार रुपए का चालान भी किया, इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने चिकित्सालय के संचालक वसीम अहमद, मोहम्मद आदिल, तथा आशीष कुमार निवासी रामपुर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं।

इधर पूरी कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लगी रही, साथ ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा वहीं क्षेत्र की गुप्तचर एजेंसियां भी पूरे मामले को लेकर सतर्क नजरे बनाए हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button