उत्तराखंडराजनीति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हल्द्वानी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached Haldwani, welcomed by BJP workers

रिपोर्ट-गौरव गुप्ता- हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गैरसैण में होने वाले आगामी बजट सत्र को लेकर तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड के लिए हमने 2025 का विकल्प रहित संकल्प लिया है, इस बजट को औद्योगिक, कृषि, रोजगार, पर्यटन और स्वास्थ को देखते हुए बनाया जा रहा है, क्योंकि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी एनडीएमए की रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन मकानों से संबंधित हमने सभी फैसले ले लिए हैं बिल्डिंगों के लिए बड़े मुआवजे का प्रावधान किया है जैसे ही रिपोर्ट आएगी वहां के लोगों का संपूर्ण पुनर्वास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में नकल अध्यादेश जैसा बड़ा कानून आने वाले समय में एक बड़ी नजीर बनेगा जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद ना हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button