नैनीताल
Big Breaking : त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक बरकरार, कल तक टली सुनवाई

त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर रोक फिलहाल बरकरार रहेगी। नैनीताल हाईकोर्ट ने कल पर टाली सुनवाई अब इस मुद्दे पर कल 26 जून को भी सुनवाई जारी रहेगी।
आज लगभग एक घंटे से अधिक तक चली सुनवाई के दौरान सरकार से आरक्षण रोस्टर को लेकर जवाब तलब किया गया। हाईकोर्ट में 9 जून की नियमावली और 11 जून के जीओ को चुनौती दी गई है।
आज राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष कहा कि 9 जून को सरकार ने नियमावली बनाई थी, 11 जून को आरक्षण रोटेशन जारी किया था और उसका गजट नोटिफिकेशन 14 जून को हो गया था व पंचायतों में रिजर्वेशन नियमो के तहत ही हुआ है।