पिथौरागढ़
अमर्त्य धामी बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर
पिथौरागढ़ : भौतड़ी ग्राम मढ़मानले निवासी अमर्त्य धामी भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गये हैं l अमर्त्य धामी के मामा नवल किशोर रावल ने बताया कि इनका परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है l अमर्त्य के पिताजी गणेश धामी सेवानिवर्त सेना अधिकारी और माताजी कल्पना धामी सेवानिवर्त अध्यापिका हैं l
अमर्त्य धामी की प्रारंभिक शिक्षा टनकपुर और देहरादून से हुई है l शनिवार को मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में एयरफोर्स अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई , इस अवसर में अमर्त्य के माताजी, पिताजी , बहन सृष्टि रावत और दादाजी गोपाल धामी उपस्थित थे l अमर्त्य के चाचा गोविन्द धामी और नरेन्द्र धामी ने ख़ुशी व्यक्त की है l