भगवानपुर : हरिपुर टोंगिया गांव में रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई*

*हरिपुर टोंगिया गांव में रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई*
*संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सभी समाज के हितों को ध्यान में रखा, सबको सम्मान और न्याय दिलाने का उनका कार्य अविस्मरणीय: सुबोध राकेश*
*बुग्गावाला।* ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव में रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा का अनावरण भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने किया। इस दौरान भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने सभी समाज के हितों को ध्यान में रखा। सबको सम्मान और न्याय दिलाने का उनका कार्य अविस्मरणीय है। भारतीय संविधान के निर्माता ने जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर काम किया। समानता के साथ सामाजिक उत्थान के लिए उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।
न्याय, बंधुता, समता और स्वतंत्र समाज उनके आदर्श थे। कहा कि नए भारत की परिकल्पना बाबा साहेब के विचारों के बिना अधूरी है। गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण है। इस मौके पर मुन्नी लाल, अमित कुमार, नीटू, लोकेश, जॉनी, आदर्श, मोंटी, विपिन, प्रदीप, रोहित, बंटी, दिक्षु, अनिकेत, सौरभ, संझु जी,सोमित सम्राट आदि मौजूद रहे।