अल्मोड़ा
Accident: यहां हुई कार दुर्घटना में पुलिस ने समय रहते बचाई 1 शिक्षक व 7 मासूम बच्चों की जान

उत्तराखंड: अल्मोड़ा से एक कार के अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। यहां आज सुबह टाटिक रोड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में 1 शिक्षक व 7 मासूम स्कूल के बच्चे सवार थे।
कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा पुलिस ने बिना समय गंवाए तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से गहरी खाई से सभी घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर उपचार हेतु एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहनों से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया। इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल 1 बच्चे को ICU में भर्ती किया गया है।
बता दें कि अल्मोड़ा पुलिस की तत्परता से बची शिक्षक व 7 मासूम स्कूल के बच्चों की जान जरा सी भी देरी बन सकती थी सभी के मौत का कारण। स्थानीय लोगों द्वारा की गई अल्मोड़ा पुलिस की सराहना।