उत्तराखंड : लालकुआं क्षेत्र की इस फैक्ट्री के खिलाफ तहसील में उमड़ा जन सैलाब
लालकुआं। क्रशाय कास्टिंग लिमिटेड लालकुआँ में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रवासियों का आक्रोश फूटा। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने लालकुआँ तहसील में जोरदार प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में अभिलंब जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
लालकुआँ तहसील के अंतर्गत गैर-सरकारी इकाई कृषॉय कास्टिंग लि० स्थापित है जहाँ रेलवे स्लीपर का निर्माण किया जाता है। उक्त कारखाने में अव्यवस्थाओं के चलते आये दिन जान-माल की हानि होती रही है। हाल में ही कारखाने में कार्यरत बिन्दुखता निवासी भोपाल सिंह कोरंगा की कार्यस्थल में करंट लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी थी, और पूर्व में भी ऐसी दुर्घटनाएँ होती रही हैं। परंतु दुर्भाग्य की बात है कि आज तक किसी भी सरकारी अधिकारी ने उक्त कारखाने में पहुंचकर वहां व्याप्त अनियमितताओं की जांच तक नहीं की, ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त फैक्ट्री में कर्मचारियों का पीएफ और ईएसआई भी नहीं लागू किया गया है, यदि भोपाल सिंह कोरंगा का पीएफ और ईएसआई कटता तो आज उसके परिजनों को बच्चों के भरण-पोषण के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
उक्त कारखाने के प्रबंधन एवं सुरक्षा मानकों की जाँच होनी अति आवश्यक है, जिससे भविष्य में उक्त दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। प्रशासन स्तर पर उच्च जॉच कमेटी गठित कर कारखानें के मानकों की जाँच करके दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिये। उक्त कारखाने की जाँच शीघ्र से शीघ्र की जानी चाहिए अन्यथा क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।
वहीं लालकुआँ तहसीलदार मीनाक्षी बिष्ट ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसको जल्द ही उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्कर दानू, राजेंद्र सिंह खनवाल, हरेंद्र सिंह बोरा, प्रमोद कॉलोनी, त्रिलोक सिंह मेहता, गोकर्ण सिंह बिष्ट, प्रदीप सिंह बथ्याल, गिरधर बम, भुवन पांडे, इमरान खान, विमला जोशी, रमेश कुमार, सरस्वती ऐरी, माया देवी, उम्मेद राम, राजेंद्र चौहान व मोहित जीना सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।