उत्तराखंडदेहरादून

थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत धर्मुचक सौंग नदी मे एक शव बरामद

कोतवाली डोईवाला देहरादून। आज दिनांक *16.08.2023 को थाना डोईवाला* पर *अमित सैनी* द्वारा सूचना दी गयी कि मुझे मछुवारो द्वारा बताया गया कि थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत धर्मुचक सौंग नदी मे एक शव दिखाई दे रहा है,जो नदी के मध्य बने टापू पर फंसा है ।

इस सूचना पर तुरन्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मय पर्याप्त पुलिस बल मय जिल्द पंचायतनामा दीगर के आवश्यक कार्यवाही हेतु घटनास्थल सौंग नदी धर्मुचक पर पहुंचे तथा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त सूचना पर* रेसक्यू कार्यवाही हेतु SDRF जौलीग्रान्ट* को मौके सूचित किया गया। *मौके पर पहुचने पर जानकारी हुई कि ग्राम धर्मुचक मे प्रवाहित सौंग नदी के मध्य बने टापू पर एक शव फंसा है जो सम्भवतः वर्तमान मे हो रही भारी वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढने के कारण डोईवाला/देहरादून की ओर से आ रही सौंग नदी मे बहकर आया है ।

* मौके पर पहुंची SDRF टीम व कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम द्वारा सौंग नदी का जलस्तर बढने के कारण शव को किनारे लाने हेतु काफी परेशानी का सामना करते हुए अथक प्रयासो के फलस्वरूप शव को किनारे लाया गया। उक्त घटना की विस्तृत जानकारी प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणो को दी गयी।

उक्त बरामद *शव की शिनाख्त हेतु डोईवाला पुलिस द्वारा मौके से ही व्यापक प्रचार-प्रसार* किया गया, जिसके फलस्वरूप शव की शिनाख्त *मृतक राजू पण्डित पुत्र रामलाल निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र 45 वर्ष* के रूप मे हुई तथा डोईवाला पुलिस द्वारा शव के सम्बन्ध मे किये गये प्रचार-प्रसार के आधार पर मौके पर मृतक उपरोक्त के परिजन (1) संजय पुत्र जगदीश निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला (भाई) (2) सतीश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला (बहनोई) मौके पर पहुंचे ।

*परिवार-जनो द्वारा बताया गया कि मृतक राजू उपरोक्त सौंग नदी मे ऊपर से बह कर आ रही लकडी निकालने व मछली पकडने के लिए दिनांक 14.08.2023 को घर से सौग नदी केशवपुरी गयी था, सम्भव्तः नदी मे बहने से उसकी मुत्यु हुई है तथा शव बहकर यहाँ धर्मुचक मे आकर फंसा है । अक्सर ही लकडी निकालने हेतु नदी मे जाता था व शराब पीने का भी आदि था। मौके पर स्थानीय लोगो व परिजनो की उपस्थिति मे शव का पंचायतनामा मूर्तिब कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button