कोतवाली डोईवाला देहरादून ।
आगामी स्वतन्त्रता दिवस पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित *“मेरी माटी-मेरा देश”* कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु *दलीप सिंह कुवँर (पुलिस उप महा-निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून)* द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* एवं *क्षेत्राधिकारी डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्राप्त निर्देशों के अनुपालनार्थ *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा मय व0उ0नि0 डोईवाला तथा थाना डोईवाला पर नियुक्त अधि0/कर्ण0गणो को साथ लेकर थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् पुलिस विभाग के शहीदो के परिवारजनो से भेंट कर शहीदो का वन्दन किया गया।
पुलिस विभाग के शहीदो के परिवारजनो का कुशलक्षेम लेकर समस्यओ की जानकारी ली गयी। शहीदो के परिवारजनो को शॉल भेंट कर स्थानीय पुलिस द्वारा उनको अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अश्वस्त किया गया एवं शहीदो के घर/क्षेत्र से मिट्टी लाकर थाने पर संकलित की गयी।
थाना क्षेत्र मे निर्धारित *“मेरी माटी-मेरा देश”* कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु बैनर/पोस्टर आदि स्थापित कर उक्त कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार निरन्तर रूप से प्रचलित है । उक्त के अतिरिक्त थाना डोईवाला पर *“मेरी माटी-मेरा देश”* से सम्बन्धित सैल्फी स्टैण्ड स्थापित कर डोईवाला पुलिस/आमजन द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु फोटोग्राफ किये गये।