देहरादून स्मार्ट सिटी पर बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने कहा..सुनिए
देहरादून/रिपोर्टर रजत कुमार: देहरादून स्मार्ट सिटी पर बोलेते हुए धर्मपुर से बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने कहा कि इस पर नीतिगत निर्णय केन्द्र और प्रदेश सरकार ने लिया। इसकी देखरेख स्मार्ट सिटी का जिम्मा संभाल रहे अधिकारियों के सुपुर्द थी।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में ब्यूरोक्रेटस और टैक्नोके्रटस द्वरा लापरवाही की गई है। इसका ही खामियाजा जनता भुगत रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जब से राज्य सरकार ने प्राईवेट ठेकेदारों से काम छीन कर सरकारी एजेंसियों को दिया है तब से लेकर अबतक कार्यों में तेजी आई है।
उन्होंने कहा कि बरसात सर पर है लोगों को दिक्कतें जरुर होंगी लेकिन आने वाले भविश्य में चीजें जरुर सुधरेंगी। – विनोद चमोली,विधायक,धर्मपुर