ब्रेकिंग: मुकेश अंबानी बने एशिया के पहले और दुनिया के 9वें रईस बिजनेसमैन

फोर्ब्स ने दुनिया के रईस बिजनेसमैनों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में सबसे ज्यादा घाटा एक समय दुनिया के तीसरे नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी का हुआ है। वहीं अगर हम फायदे की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का एक बार फिर सितारा चमक गया है।
फोर्ब्स ने 4 अप्रैल को दुनिया के अरबपतियों की 37वीं सालाना लिस्ट जारी की है। दुनिया भर के अमीरों की लिस्ट में भारत के मुकेश अंबानी एशिया में सबसे ऊपर आ गए हैं। मुकेश अंबानी ने लगातार दूसरे साल टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। वे 2023 में 83.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में 9वें स्थान पर रहे, जबकि 2022 में 90.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें पायदान पर थे।
वहीं, कुछ महीनों पहले तक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी अब 24वें नंबर पर खिसक गए हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी को जबरदस्त नुकसान हुआ है। कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी अब खिसकर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, भारत में वह दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। उनकी संपत्ति घटकर 47.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।
एचसीएल के शिव नादर भारत के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी संपत्ति लगभग 25.6 बिलियन डॉलर है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वह 55वें स्थान पर है। देश में चौथे सबसे रईस कारोबारी साइरस पूनावाला हैं, जबकि लक्ष्मी मित्तल पांचवें, ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल छठे, सन फार्मा के दिलीप सांघवी सातवें, डी मार्ट के राधाकिशन दमानी आठवें नंबर पर हैं।


