
‘Gaura Shakti’! Safety tips given to women and girls in self defense training program
रिपोटर रजत कुमार उत्तराखण्ड पुलिस दुआरा पुलिस लाइन देहरादून में ‘गौरा शक्ति’ के अंतर्गत आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया। महिला पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने शिरकत की। आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा के टिप्स दिए गए। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कैंप पुरे प्रदेश में लगाये जाएंगे। इसके साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण के एडवांस कोर्स भी शुरू किये जायेंगे।डीजीपी ने प्रशिक्षण लेने वाली सभी महिला पुलिस कर्मियों को प्रमाणपत्र वितरित किये।