
ऋषिकेश: तपोवन स्थित एक होटल में एक नवविवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। होटल मे महिला का पति शुभम चौधरी पुलिस को अपने साथ लेकर पहुंचा था। अचरज की बात यह रही कि पति शुभम चौधरी नें अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की और महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम चौधरी की शादी अभी कुछ ही महीने पहले हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद से ही शुभम को अपनी पत्नी के व्यवहार में बदलाव दिखने लगा। पत्नी ने अचानक शुभम से चीजें और बातें छुपाना शुरू कर दिया, शुभम के तब होश उड़ गए जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने ऑनलाइन कंडोम के साथ साथ एक हथोड़ा भी मंगाया है। शुभम को अंदेशा हुआ कि कुछ दिनों से एक आदमी शुभम का पीछा कर रहा था, शायद उसे नुकसान पहुँचाने के लिए।
इसके बाद शुभम ने जासूसी एजेंसी से पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा। जासूसी एजेंसी ने कुछ दिन बाद शुभम को बताया कि उसकी पत्नी उत्तराखंड में ऋषिकेश के तपोवन में अपने प्रेमी के साथ एक होटल में है। शुभम होटल के कमरा नंबर 202 में पहुंचा तो उसकी पत्नी किसी और के साथ हम बिस्तर थी। महिला को किसी भी प्रकार का कोई पछतावा नहीं था, शुभम के साथ आई पुलिस को महिला ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही जाना चाहती है। शुभम ने वहीं शादी तोड़ दी और महिला को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया