भगवानपुर : भगवानपुर क्षेत्र से लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा, वितरित किए फल, जलपान

*भगवानपुर।* भगवानपुर विधानसभा की लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने रविदास मंदिर पर रविवार को कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर फल, जलपान अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान भगवानपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुबोध राकेश ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की दया दृष्टि पूरे संसार पर बनी रहे और सभी का कल्याण हो। इनकी सेवा में ही यह बाबा की सेवा मानते हैं। भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से पुण्य मिलता हैं। शिवभक्त हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने – अपने यहाँ जातें हैं कावड़ियों को शिव की भक्ति हैं शिवभक्तों की सेवा ही शिव की सेवा हैं। शिवभक्तों की सेवा करने से ही व्यक्ति को सफलता मिलती हैं
इस मौके पर सुधीर अग्रवाल, महिपाल पटवारी, डॉ अरुण, तरुण बंसल, नीरज कुमार, दीपक चौधरी, जॉनी कुमार, रोहित कुमार,राजू मिस्त्री, देव अग्रवाल, प्रकाश सिंह, विभोर,ऋषभ अग्रवाल, सभी लोग मौजूद रहे।