शर्मनाक : 68 वर्षीय बुजुर्ग ने किया 6 वर्षीय मासूम पोती से दुष्कर्म, पिता की तहरीर पर केस दर्ज
उत्तरकाशी : रिश्तों को दागदार कर शर्मसार करने वाली यह घटना उत्तरकाशी से सामने आ रही है यहाँ एक 68 वर्षीय बुजर्ग जोकि रिश्ते में दादा 6 वर्षीय मासूम का दादा लगता था उसने बेशर्मी की सारी हदें पार कर रिश्ते में पोती लगने वाली मासूम के साथ घिनौनी हरकत कर दी। मासूम बच्ची जिसे आजतक दादा समझती रही वह उसके लिए हैवान साबित हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना हैवानियत से भरी घटना जनपद उत्तरकाशी से सामने आई है जिसमें 68 साल के रिश्ते में दादा लगने वाले बुजुर्ग ने 6 वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बनाया। यह घटना तब हुई जब गुरुवार को बच्ची के परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे इस दौरान आरोपी बुजुर्ग उनके घर घुस गया और मौके का फायदा उठाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया।
जब बच्ची के परिजन घर वापस आये तो आरोपी जल्दबाजी में वहां से भाग निकला।
माता पिता ने जब अपनी बच्ची को रोते हुए देखा और उसकी हालत गंभीर देखी तो वे उसे तुरंत हिमाचल के रोहडू स्थित अस्पताल ले में उपचार के लिए ले गए। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि की। दुष्कर्म की पुष्टि होते ही अस्पताल प्रशासन ने आराकोट पुलिस चौकी को तुरंत इसकी सूचना दी गई।
पीड़ित मासूम बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के पश्चात तुरंत आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।