
मौसम : उत्तराखंड में मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी को पीछे धकेलते हुए शुष्क मौसम के बीच चटक धूप ने गर्मी का अहसास दिलाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 मार्च तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। मार्च के महीने में मौसम ज्यादातर साफ रहा है और खिलखिलातीं धूप भी देखने को मिली।।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 20 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा व 23 मार्च तक प्रदेश के 5 पर्वतीय जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है यहां बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी संभावना हो सकती है।
बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग का के अनुसार 20 मार्च को राज्य में सभी स्थानों में मौसम शुष्क होने का अनुमान है। 21 मार्च को राज्य के तीन जिले चमोली, उत्तरकाशी और बागेश्वर में निम्न स्तर कि बारिश व बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। 22 मार्च को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ-साथ निम्न स्तर कि बर्फबारी भी हो सकती है। और 23 मार्च को राज्य के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह के अनुसार मैदान से लेकर पर्वतीय जिलों तक तेज धूप खिलने से बढ़ती गर्मी का अहसास होगा। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले 10 साल में जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी होने का भी अंदाजा लगाया गया है।