(देहरादून) ब्लैकमेलिंग : मैट्रिमोनियल साइट पर मिले युवक ने युवती की बनाई अश्लील वीडियो , अब हुआ केस दर्ज

देहरादून: ब्लैकमेलिंग का यह मामला नेहरू कॉलोनी थाने में एक युवति द्वारा दर्ज करवाया गया है। तलाकशुदा महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर मिले युवक के खिलाफ उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये ठगने के आरोप में केस दर्ज करवाया है।
एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला का 2022 में मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से अजीत चौधरी निवासी वासीपुर अमरोहा से संपर्क हुआ था। उसने कुछ दिन बाद महिला को देहरादून के लालतप्पड़ स्थित एक रिजॉर्ट में मिलने बुलाया। आरोप है कि वहां पर उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। जब वह होश में आई तो उसे कुछ याद नहीं रहा। इस दौरान उसने निजी पलों की कुछ वीडियो भी बना लीं। इसके बाद महिला को धमकी दी कि वह इन वीडियो को वायरल कर देगा। दबाव बनाकर उसने महिला से 10 लाख रुपये ले लिए। यही नहीं आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर दबाव बनाकर पीड़िता से शादी भी कर ली। पीड़ित ने बताया कि आरोपी साथ मारपीट करता है और एक दिन आरोपी अजीत ने उसके बच्चों के सिर पर गन लगाई और महिला को पुलिस से शिकायत नही करने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अब भी उसे लगातार परेशान कर रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर व अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उसे आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाना पड़ा। पीड़ित महिला की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।