देहरादून (आत्महत्या) : प्रेमिका के शादी से मना करने पर 22 वर्षीय आशीष ने प्रेमिका के घर मे फंदे से लटककर की आत्महत्या

देहरादून : प्रेम में जान लेने वाले आपने बहुत सुने होंगे पर जान देने वाले कम ही सुने होंगे तो आपको बता दें कि देहरादून के मोथरोवाला क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर में जाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज ने बताया कि एक निजी अस्पताल से नेहरु कॉलोनी थाने को सूचना मिली कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि कोरिया कोटद्वार पौड़ी निवासी मृतक आशीष (22) पुत्र संजय कुमार मोथरोवाल निवासी एक युवती से प्रेम करता था। एक दिन पहले अपनी प्रेमिका के घर अपनी मां के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर गया था लेकिन प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया। जिस वजह से आशीष बहुत अधिक दुखी हो गया।
दूसरे दिन प्रेमिका के व्यवहार से आहत आशीष ने अपनी प्रेमिका के घर जा पहुंचा लेकिन युवती के परिजनों ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद प्रेमी उनके घर की दिवार को फांद कर घर में घुस गया और घर के ऊपरी तल पर पहुंच कर खुद को एक कमरे के अंदर बन्द कर लिया। आशीष के घर वालों को जब यह बात पता लगी कि आशीष ने युवती के घर मे घुसकर खुद को एक कमरे में बन्द कर दिया तो वे भी आनन- फानन में युवती के घर पहुंच गए ।
युवती के घर पहुंचकर जब काफी आवाज लगाने के बाद युवक ने दरवाजा नही खोला तो आशीष व युवती के परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर आशीष फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आनन फानन में युवक को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बताया कि कमरे में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नही मिला है। फिलहाल जांच जारी है।