देहरादून :- सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं अब एक और सड़क हादसे की खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है जिसमे सवार 7 लोगों में से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार यूके 07-डीयू-4719 हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के प्रदांणु निवासी सात पर्यटक बुधवार को देहरादून के चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए आए हुए थे। उनकी कार त्यूणी-अटाल सड़क पर हणस्नू गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में एक 5 वर्षीय मासूम सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया बताया जा रहा है कि तब तक घायल लोग दम तोड़ चुके थे। मरने वालों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल जीत बहादुर को प्राथमिक उपचार हेतु राजकीय स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया था जहां से उसे देहरादून स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक ऑल्टो सवार सभी पर्यटक हिमाचल के ग्राम सेंज, पोस्ट पंद्रांणु तहसील जुब्बल जिला शिमला के निवासी थे। वह ऑल्टो में सवार होकर महासू महाराज के दर्शन को जा रहे थे। हणस्यूं गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मरने वालों में दंपति और उनका पांच साल का बेटा भी शामिल है।
घायल व्यक्ति का नाम-
1: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर
हादसे में मृत लोगों के नाम :-
1:संजू उम्र 35 साल, निवासी ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
2: सूरज उम्र 35 साल, निवासी ग्राम सेंज हिमाचल
3: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष, निवासी: ग्राम सेंज हिमाचल
4: संजना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष, निवासी: सेंज हिमाचल प्रदेश
5: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष, निवासी: सेंज हिमाचल प्रदेश
6: यश पुत्र सूरज उम्र 05 साल, निवासी: सेंज हिमाचल प्रदेश