देहरादून : यहां महिला डॉक्टर ने नदी में आत्महत्या की मंशा से लगाई छलांग , जाने क्या रही वजह

रामनगर :- रामनगर के कोसी बैराज की सिंचाई नहर में महिला डॉक्टर ने अपने पति के साथ चल रहे विवाद के चलते आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। महिला को नदी में छलांग लगाता देख पास से गुजर रहे दो युवकों अनवर मलिक व जाकिर हुसैन ने महिला को बचाने के लिए तुरंत नहर में छलांग लगा दी और महिला को नहर से सकुशल बचा कर निकाल लाये। इस पूरी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की है व महिला की काउंसलिंग की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में रेस्कयू की गई महिला ने बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है और उसके 4 बच्चे हैं। महिला ने यह भी बताया कि उसका अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा है। जिस वजह से मानसिक तनाव के कारण उसमें यह आत्मघाती कदम उठाया है।
इस पूरी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला डॉक्टर काशीपुर की रहने वाली है। उसका विवाह मुरादाबाद छजलैट मुदाबाद निवासी जावेद आलम के साथ हुआ जावेद आलम भी पेशे से डॉक्टर है व आये दिन दोनों पति पत्नी के बीच झगड़े होते रहते हैं जिसके चलते महिला ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
बता दें कि इवनिंग वॉक पर जा रहे अनवर मलिक व जाकिर हुसैन द्वारा महिला को बचाने की खूब प्रशंसा की जा रही है। फिलहाल महिला के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द करने की कोशिश की जा रही है व पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।