भूकम्प :- दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार ,झारखंड और पश्चिम बंगाल व नेपाल में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे केंद्र था। इससे पहले 22 अक्टूबर को भी दिल्ली सहित उत्तराखंड में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे इसकी तीव्रता 6.1 थी।