Uncategorized

देहरादून: बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार अब लगेगा परेड ग्राउंड के खेल मैदान में,लगभग 50 हजार भक्तों के शामिल होने की संभावना

देहरादून:/ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य और भव्य दरबार राजधानी दून में कल यानि 4 नवम्बर को लगने वाला है। श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम को पहले रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में कराया जा रहा था परंतु अब इस भव्य दरबार का अयोजन स्थल बदलकर परेड ग्राउंड कर दिया गया है।

बता दे कि पहले यह कार्यक्रम शनिवार 4 नवम्बर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रस्तावित था पूरी तैयारियां हो चुकी थी परंतु बाद में क्लियरेंस नही मिलने व सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार अब दून के परेड ग्राउंड के पास खेल मैदान में लगेगा।

कार्यक्रम के संयोजक निवृत्ति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय द्वारा परेड ग्राउंड खेल मैदान में दरबार लगाने के लिए अनुमति मिल गई है। आज सुबह शुक्रवार को हवन पूजा के साथ तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

बता दें कि राजधानी दून में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के पहली बार लगने वाले इस दिव्य दरबार मे जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों की समस्यायें सुनेंगे व समाधान भी बताएंगे वहां की एंट्री निशुल्क है जी बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार मे किसी तरह की एंट्री फीस नही रखी गई है।

संयोजक निवृत्ति यादव ने बताया कि बाबा के दरबार मे सभी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति है और दरबार सबके लिए खुला है इसके लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन या पास की आवश्यकता नही है। इस भव्य दरबार मे पूरे उत्तराखंड से लगभग 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। 4 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री का दरबार शाम 5 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा। ।

बता दें कि परेड ग्राउंड व खेल मैदान घण्टाघर के पास शहर के बीच में है। हर आयोजन में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है। ऐसे में देहरादून में उनका दरबार पहली बार लगने जा रहा है और अधिक संख्या में भक्तगण बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी लगाने को आएंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने बताया कि यह आयोजन परेड ग्राउंड खेल मैदान में होगा जो कि शहर के बीचोबीच है । इसलिए प्रशासन को सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को देखते हुए परेड ग्राउंड में होने वाले भव्य दरबार के आयोजन को लेकर काफी मशक्कत करनी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button