देहरादून

देहरादून : पुलिस ने किया 3 शातिर वाहन चोरों को 7 दोपहिया वाहनों सहित गिरफ्तार

देहरादून :- कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने देहरादून शहर के अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03_शातिर चोरो को किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन 3 अभियुक्तो से कुल 07 दुपहिया वाहन (04 मोटर साईकिल व 03 स्कूटी) व एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

पटेल नगर कोतवाली इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13.10.2023 शुक्रवार को दीपक कुमार निवासी गंगोह जिला सहारनपुर द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपनी मोटर साईकिल सं0-HR71G-1221 स्पलेण्डर रंग काला ट्राँस्पोर्टनगर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में #कोतवाली_पटेलनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी।

पटेलनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी का खुलासा करने हेतु टीम गठित की। गठित पुलिस टीम द्वारा टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों मननपुर जिला सीतामढ़ी बिहार के मिंटू कुमार, रामकरण कुमार और कटरा धनोढ़ मुजफ्फरपुर बिहार के विकास कुमार को चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। नशे में उन्होंने विभिन्न स्थानों से 6 अन्य दोपहिया वाहन चोरी किए हैं। आरोपी ने एक बाइक व मोबाइल फोन पंडितबाड़ी से चुराई थी।

वहीं पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा 03 मोटर साईकिल और 03 स्कूटियों को चन्द्रमणी मे आर्मी ग्राउण्ड के पास झाडियों मे छुपा रखी थी बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

🔶अभियुक्तगण🔷

1️⃣-मिंटू कुमार पुत्र बच्चू साहनी निवासी मननपुर थाना रुमी सैदपुर जिला सीतामढी बिहार उम्र 20 वर्ष ।

2️⃣-रामकरण कुमार पुत्र विजय साहनी निवासी मननपुर थाना रुमी सैदपुर जिला सीतामढी बिहार उम्र 19 वर्ष ।

3️⃣-विकास कुमार पुत्र पुकार साहनी निवासी गांव कटरा धनोढ थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 19 वर्ष हाल पता अफसर कालोनी चन्द्रबनी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।

🔶बरामद  माल🔶

1-मोटर साईकिल सं0-HR71G-1221 (स्पलेण्डर रंग काला)

2- मोटर साईकिल सं0- UK 07 DL 5516 (होण्डा साईन)

3-मोटर साईकिल हीरो स्पैलेण्डर प्लस रंग काला चैसिस नं0 MBL HA 10 AM EHG 63540

4- मोटर साईकिल हीरो स्पैण्डर रंग काला जिस पर आगे नम्बर प्लेट पर HR 05 RO अंकित है जिसका चैसिस नं0 05H16C15812

5- स्कूटी Activa रंग सफेद सं0-UK 07 BG 5003

6- स्कूटी Activa रंग सफेद सं0-UK 07 AH 8775

7- स्कूटी हीरो ड्यूट रंग ग्रे सं0 UK 07 DC 0655

8- 01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button