
दिनांक 11.10.2023
हरिद्वार :- थाना- श्यामपुर,हरिद्वार *शराब परिवहन करने वाले वाहन स्कूटी नं0 UK08AV- 4595 मय 150 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का की बरामद*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा आज दिनांक 11-10-2023 को नियमित चैकिंग के दौरान रात्रि के समय कुष्ठ आश्रम के पास चण्डीघाट में 01 व्यक्ति को स्कूटी के साथ देशी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना श्यामपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत मु0अ0सं0 118/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनिमय पंजीकृत किया गया। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी*
(1) स्कूटी नं0 UK08AV- 4595
(2) 150 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
विपिन पुत्र श्री भाग सिंह निवासी ग्राम बेलडी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, उम्र- 29 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- का0 632 तेजेंद्र सिंह
2- का0 1522 अनिल रावत