उत्तराखंडपिथौरागढ़

थाना थल पुलिस ने अवैध रेता परिवहन करने पर टिप्पर वाहन किया सीज

The police station seized the tipper vehicle for transporting illegal sand

The police station seized the tipper vehicle for transporting illegal sand

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, क्षेत्राधिकारी धारचूला व सीओ ऑप्स के पर्यवेक्षण में, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक- 26.08.2022 को *थानाध्यक्ष थल, श्री हीरा सिंह डांगी* द्वारा मय पुलिस टीम के, थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK05CA-1386 टिप्पर को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक श्याम सिंह पुत्र गम्भीर सिंह निवासी ग्राम खोली तहसील डीडीहाट, पिथौरागढ़ द्वारा अवैध रुप से रेता परिवहन कर ले जाया जा रहा था, जिस पर उपरोक्त वाहन को *धारा- 4/21 खान एवं खनन अधि0* व वाहन के कोई कागजात नही होने पर एम वी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया । उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

पुलिस टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष थल, श्री हीरा सिंह डांगी
2.का0 राजेश कुमार
3.का0 सुरेश चन्द्र
4.का0 हरीश वर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button