ज्वालापुर : भाजपा नेता सुबोध राकेश को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर में मुस्लिम तेली समाज का मिला साथ

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर में मुस्लिम तेली समाज का मिला भाजपा नेता सुबोध राकेश को साथ, कहा-विकास में कभी कमी नहीं आने देंगे, हर ग्रामीण की भावनाओं को होगा सम्मान, उनके अनुरूप होंगे विकास कार्य
कलियर । ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर में तेली समाज का भाजपा नेता सुबोध राकेश को साथ मिला। मंगलवार को तेली समाज के संभ्रांत लोगों ने बैठक आयोजित कर भाजपा नेता सुबोध राकेश को समर्थन दिया।
इस दौरान भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि उनका प्रयास है क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को जल, सड़क, बिजली समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलता रहे। इसके लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास में कभी कमी नहीं दी जाएगी। क्षेत्र के लोगों के सम्मान का होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों का बदहाल स्थिति है। जनता के आशीर्वाद से सबसे पहला कार्य सड़कों को दुरुस्त करने का होगा।इस दौरान मन्ववर जी मास्टर मीर सहाब जी, साकिर उर्फ़ बाली उप प्रधान जी, खुर्शीद जी,सलमान जी, तासिन कुरैशी जी, समीर मलिक मेंबर जी, खुर्शीद मलिक मेंबर जी,अरशद जी,राव गुलफाम जी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।