देहरादून( Video) : नगर निगम ने की डांडा लखौड़ में भू- माफियाओं के अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही

देहरादून :- नगर निगम देहरादून कार्यालय में डांडा लखौण्ड क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी / नगर निगम की भूमि को खुर्द-बुर्द किए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत के क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम एवं तहसील प्रशासन द्वारा संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जांच करने एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।
इस क्रम में आज दिनाक 23.12.2023 को नगर निगम एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम कर डांडा लखौण्ड के खसरा नं0 277 मध्ये लगभग 2 बीघा भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण बाउडी वॉल एवं पुश्ते को ध्वस्त कर हटाया गया एवं अतिक्रमणकारी व्यक्ति श्री नरेश कुमार पुत्र श्री अतर सिंह निवासी रूडकी एवं एक संस्था प्रतीक रिजॉट के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने हेतु नगर निगम की ओर से थाना रायपुर में तहरीर दी गई।
अतिक्रमण को ध्वस्त करने हेतु मौके पर श्री गोपाल राम बिनवाल, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, सहायक नगर आयुक्त श्री रबीन्द्र कुमार दयाल, राजस्व निरीक्षक श्री संजय सैनी, कर निरीक्षक श्री ऋषिपाल सिंह, राजस्व उप निरीक्षक श्री बालकृश्ण जोशी मय टीम एवं फोर्स के साथ उक्त कार्यवाही में सम्मिलित रहे। भविष्य में भी नगर निगम की भूमि पर अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी तथा सम्बन्धितों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोट दर्ज करायी जायेगी।